प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 26 -- प्रतापगढ़। जेठवारा थाना क्षेत्र के पूरेवंशी सराय महासिंह गांव में रंजिश को लेकर मंगलवार सुबह कुछ लोगों ने घर से बाहर जा रहे शारदा प्रसाद पाठक पर लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर दिया था। बीच बचाव को उसकी बहन प्रीती पहुंची तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। लोग शारदा प्रसाद को मृत समझकर भाग निकले। परिजन उसे हॉस्पिटल ले गए। मामले में पुलिस ने जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है। एसआई लक्ष्मीकांत शर्मा ने बुधवार को गांव के पास से ही दो आरोपियों विजेंद्र पाठक और शशि कुमार पाठक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...