हरिद्वार, जनवरी 6 -- रानीपुर क्षेत्र में सिलाई सेंटर के बाहर खड़े होने से मना करने पर दो युवकों ने भाई-बहन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर, इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। पीड़ित आयान पुत्र निसार निवासी तिरूपति कॉलोनी सलेमपुर ने पुलिस को बताया कि उनके घर में सिलाई सेंटर चलता है। चार जनवरी को उसके भाई ने शोरगुल कर रहे युवकों को वहां से हटने को कहा, जिस पर विवाद हो गया। आरोप है कि आदित्य और चिंटू नाम के दो युवकों ने उसके भाई पर चाकू से छह बार वार किए। बहन बचाने पहुंची तो उसके हाथ पर भी चाकू से हमला किया गया। कोतवाली प्रभारी शांति गंगवार ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...