प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 16 -- कुंडा। कोतवाली क्षेत्र के लाली की बाग सिलावटपुर गांव निवासी सुनील कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन संजू देवी पुत्री अमरनाथ नल पर पानी भरने गई थी। पड़ोसी ने गाली देते हुए उसे और उसकी बहन को मारा पीटा। शोर सुनकर आसपास के लोग बचाने दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते चले गए। पीड़ित सुनील कुमार की तहरीर पर पुलिस ने घायलों का इलाज कराने के बाद राम सुमेर, अभिषेक, गुड्डी देवी और रंजना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...