प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 3 -- प्रतापगढ़। देहात कोतवाली क्षेत्र के सुखपाल नगर में बुधवार सुबह स्कूल बस की चपेट में आने से नगर कोतवाली निवासी मनोज गौतम के नाबालिग बेटे निखिल और बेटी शिखा गौतम की मौत हो गई थी। मामल में निखिल-शिखा के चाचा संजय कुमार ने बस चालक पर केस दर्ज कराया है। संजय के अनुसार वह भतीजे, भतीजी को बाइक पर बैठाकर रिश्तेदारी से घर लौट रहा था। बाइक खड़ीकर लघुशंका कर रहा था। तभी स्कूल बस चालक ने लापरवाही से चलते हुए उन्हें टक्कर मार दी। इससे निखिल की मौके पर मौत हो गई। जबकि भतीजी शिखा ने बाद में दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...