गुड़गांव, मार्च 1 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। व्हाट्सऐप पर भाई का फोटो लगाकर एक महिला से नौ हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। बाद में भाई को कॉल करने पर ठगी का खुलासा हुआ। थाना साइबर अपराध, पूर्व ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बहादुरगढ़ की आर्य नगर की गली नंबर तीन निवासी गीता कुमारी ने पुलिस को शिकायत दी कि वह 10 अक्टूबर को किसी कार्यवश गांव ग्वाल पहाड़ी में आई थी। शाम को उसके पास एक नंबर से व्हाट्सऐप मैसेज आया। व्हाट्सऐप पर उसके भाई की फोटो लगी हुई थी। मैसेज में नौ हजार रुपये की मांग की हुई थी। भाई को रुपयों की जरूरत होने का समझकर इस महिला ने नौ हजार रुपये ठग की तरफ से बताए गए खाते में भेज दी। दूसरे नंबर से मैसेज आने पर जब शक हुआ तो महिला ने अपने भाई सतीश को कॉल किया। सतीश से बातचीत के बाद महिला को पता च...