रुद्रपुर, जून 6 -- सितारगंज। शक्तिफार्म में भाई ने अपने भाई पर हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। उत्कृर्ष पाण्डे पुत्र भगवान पाण्डेय ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसके चाचा जितेन्द्र नाथ पाण्डेय पुत्र बलराम पाण्डेय उसे और उसके पूरे परिवार को चल व अचल सम्पत्ति से बेदखल करना चाहते हैं। 20 मई को उसके पिता अपने पैतृक घर ग्राम तिलियापुर में थे। उसके पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें उनके पिता का दाहिना कूल्हा दाहिना कन्धा फ्रैक्चर हो गया। माता व बहन के शोर मचाने पर जितेन्द्र नाथ पाण्डेय भाग गया। उसके पिता रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती हैं। गुरुवार को पुलिस ने जितेन्द्र नाथ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...