सुल्तानपुर, जुलाई 15 -- बल्दीराय। दबंग प्रवृत्ति के व्यक्ति ने अवैध तमंचे से अपने बड़े भाई पर फायर कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और डायल 112 टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सीताराम यादव पुत्र ब्रह्मा दीन यादव को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है। थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि पीड़ित केशव राम की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...