बदायूं, अक्टूबर 13 -- क्षेत्र में शुक्रवार रात पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। यहां के रहने वाले फूल सिंह ने बताया कि उनके छोटे भाई यसपाल ने उनके और उनकी पत्नी की संपत्ति को बेचकर बाइक खरीद ली। जब फूल सिंह ने अपने धान और पत्नी सुनीता की चांदी की हसली वापस मांगने की कोशिश की, तो यसपाल ने उन्हें जमीन पर गिराकर गालियों और लात-घूसों से पीटा। फूल सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि उनके छोटे भाई यसपाल ने जान से मारने की धमकी देते हुए हमला किया और उनकी पत्नी सुनीता की व्यक्तिगत संपत्ति की चोरी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...