फिरोजाबाद, अगस्त 27 -- थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव नगला लोकमन में त्रियोदशी संस्कार को लेकर भाई भतीजों ने अपने चाचा पर हमला कर दिया। बीच बचाव में आए अन्य परिजनों को नहीं छोड़ा। पीड़ित ने अपने भाई व भतीजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रूस्तम सिंह पुत्र जनक सिंह निवासी नगला लोकमन थाना नसीरपुर के यहां 24 अगस्त उसके चाचा हुन्डीलाल की त्रियोदशी संस्कार था। इसी दौरान पीड़ित का भाई अमर सिंह अपने दोनों बेटे पवन, विपन के साथ आया और कहा कि हमारी इच्छा अनुसार लोगों को त्रियोदशी संस्कार में बुलाया जाएगा अन्यथा वह संस्कार नहीं होने देगा। जब पीड़ित ने विरोध किया तो भाई ने गाली गलौज करते हुए सामान फेंकने लगा। भाई भतीजों ने पीड़ित पर हमला कर दिया। भाई भतीजों ने बेरहमी से पीटा। शोर शराबा सुनकर बचाने आए भतीजे राजेश पुत्र मुलायम सिंह, भतीजी राधा के साथ ही मार...