अलीगढ़, जुलाई 20 -- खैर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव गौमत में शनिवार की सुबह आपसी विवाद के चलते एक युवक ने अपनी सगीबड़ी बहन पर गोली चला दी। गोली लगने से बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। स्वजनों द्वारा घायल 32 वर्षीय युवती पूजा शर्मा पुत्री श्यामबाबू शर्मा निवासी गौमत को तुरंत खैर सीएचसी में भर्ती कराया गया, डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गंभीर हालत होने पर मेडीकल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। गोली उसकी कमर में लगी है। ग्रामीणों ने बताया कि युवती का शादी के बाद तलाक हो चुका था और वह अपने मायके में ही रह रही थी। युवती का भाई आए दिन मां और बहन से झगड़ा करता था। आरोपित भाई का कहना था कि जब मां बहन को घर में रख रही है, तो उसे भी खर्च के लिए रुपये दिए जाएं। इसी बात को लेकर शनिवार को घर में बहन और भाई के बीच विवाद ...