हरिद्वार, जून 20 -- ज्वालापुर के मालियान मोहल्ले में एक युवक ने युवती के साथ मिलकर अपनी बहन और उसके देवर पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मालियान मोहल्ला निवासी सिमरन पत्नी रोहित कुमार ने पुलिस तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को वह अपने मायके गई थी, आरोप है कि उसके भाई अमन गौड़ ने पहले गाली-गलौज की और फिर मारपीट कर कर मुंह पर लोहे की भारी वस्तु से वार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...