कानपुर, नवम्बर 15 -- भाई ने दर्ज कराया मारपीट का मुकदमा रसूलाबाद, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गाऊपुुर निवासी लवलेश गौतम ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसके भाई शिव गौतम ई-रिक्शा से बच्चों को स्कूल छोड़ने झींझक आते-जाते हैं। आरोप है कि शुक्रवार की सुबह साढ़े दस बजे शिव गौतम बच्चों को छोड़कर ई-रिक्शा से जा रहे थे। इसी दौरान झींझक किशोरी के बीच रतनपुर निवासी हेमराज सिंह,बसगड़ा निवासी शिवा ठाकुर,खम्हैला निवासी ऋषभ तिवारी और जसापुर रसूलाबाद निवासी आलोक यादव ने उसके भाई के साथ गाली-गलौज करते हुए बुरी तरह से मारपीट की, इससे उसके भाई के शरीर में गंभीर चोटे आई। एंबुलेंस से उसे झींझक अस्पताल ले जाया गया, यहां हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कालेज अकबरपुर रेफर किया गया। उसके भाई का अस्पताल में इलाज चल रहा है। भाई की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरु...