देवघर, मई 25 -- देवघर,प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सलोनाटांड़ मोहल्ले में शनिवार को दो भाई में विवाद होने के कारण एक भाई ने दूसरे भाई पर तलवार से हामला कर दिया । जिससे सुदामा महथा गंभीर रुप से घायल हो गया । मामले की जानकारी परिवार लोगों को होते ही उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया । जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया । मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है। घटना के संबंध में घायल सुदामा महथा ने बताया कि इनकी दो बेटियों की शादी हो गई है और आरोपी भाई के बेटी की शादी नहीं हुई है, जिसको लेकर रोज घर में लड़ाई झगड़ा होते रहता था। शनिवार को लड़ाई झगड़ा हो रहा था । जिसका विरोध करने पर छोटा भाई प्रेम महथा ने तलवार से हामला कर दिया । जिससे घायल हो गए । पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही ळै।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...