औरंगाबाद, जून 18 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान संवाददाता। दाउदनगर थाना क्षेत्र के अंकोरहा गांव में मंगलवार को ताहिर अंसारी ने अपने भाई सोनू अंसारी पर तलवार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। सोनू ने चोरी के सामान को घर में रखने का विरोध किया था। घायल सोनू को दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया। उनकी मां सुलेहा खातून ने घटना की जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...