बदायूं, फरवरी 10 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। जिले के थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव मिर्जापुर मोहसनपुर में हुए हत्या कांड का पुलिस ने सनसनी खेज खुलासा करते हुए मृतक हरपाल के छोटे भाई रजनेश उर्फ नन्हे को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछतांछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस की हत्या आरोपी रजनेश उर्फ नन्हे जे पूछताछ में बताया कि मृतक हरपाल शराबी और झगड़ालू प्रवृत्ति का व्यक्ति था, जो अक्सर उसकी पत्नी से बदसलूकी करता था। घटना वाली रात भी हरपाल नशे की हालत में अपनी भाभी के कमरे में घुस आया था, जिससे गुस्साए रजनेश ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और फिर शव को पेड़ से लटकाने की कोशिश की लेकिन जब शव पेड़ पर नहीं लटका पाया तो शव उसके घर के बाहर ही फेंक दिया था। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल साड़ी को बरामद कर लिया है। प एसपी देहात केके सरोज ने खुलासा करते ...