बिहारशरीफ, फरवरी 7 -- भाई जी सुब्बाराव की मनी 96वीं जयंती फोटो : सुब्बाराव : सिलाव में शुक्रवार को भाई जी सुब्बाराव को श्रद्धांजलि देते लोग। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सिलाव में शुक्रवार को राष्ट्रीय युवा योजना के संस्थापक भाई जी सुब्बाराव की 96वीं जयंती पर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता कुमुद रंजन सिंह ने कहा कि उनका जीवन महात्मा गांधी से प्रभावित रहा है। इसका असर भाई जी के काम पर स्पष्ट दिखता है। डॉ. एसएन सुब्बाराव एक ऐसी विभूति थे, जिन्होंने न केवल स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया, बल्कि भारत की आजादी के बाद कांग्रेस सेवा दल जैसे संगठनों में नई ऊर्जा का संचार किया। यह उनका ही परिणाम था कि पंडित जवाहरलाल नेहरू के प्रधानमंत्री काल में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना हुई। उन्होंने कहा कि 1972 से 1976 के बी...