बांदा, दिसम्बर 5 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक पुरवा निवासी 16 वर्षीय किशोरी घर से भाई को कोचिंग से लाने के बहाने निकली और फरार हो गई। मां ने कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि बुधवार को सुबह 11 बजे उसकी बेटी मेरा मोबाइल लेकर घर निकली थी। कहा था कि वह भाई को लेकर कोचिंग से आ रही है। कुछ देर बाद बेटा तो आ गया पर पुत्री नहीं आई। उसने कई जगह पता किया, पर कहीं जानकारी नहीं मिली। बाद में पता चला कि उसे अतर्रा ग्रामीणके सुखदेव चौकीदार का पुरवा निवासी आलोक फुसलाकर ले गया है। मां ने बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...