बगहा, अगस्त 1 -- बेतिया। मझौलिया थाना क्षेत्र के खुटिया विशंभरपुर वार्ड नंबर पांच में छोटे भाई ने मारपीट कर बड़े भाई का हाथ तोड़ दिया है। पीड़ित बड़े भाई हरे राम पटवा ने अपने छोटे भाई राधेश्याम पटवा व उसकी पत्नी निशा देवी के विरुद्ध मझौलिया थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। हरे राम पटवा ने एफआईआर में बताया है कि वह पारस पकड़ी स्थित अपने परचून का दुकान को बंद कर पत्नी रामवती देवी के साथ रात नौ बजे घर पहुंचा। उसी दौरान उसका छोटा भाई गाली गलौज करते हुए रामवती देवी से मारपीट करने लगा। इसे देख वह बीच बचाव करने गया तो राधेश्याम ने लाठी से मार कर उसका हाथ तोड़ दिया। इसी बीच उसकी पत्नी निशा देवी भी आ गई और मारपीट करने लगी। आसपास के लोगों के आने से उसकी जान बची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...