नई दिल्ली, जून 8 -- यूपी के हमीरपुर में वैवाहिक कार्यक्रम में हुए झगड़े के बाद दुल्हन के जेठ को पुलिस कोतवाली उठा ले गई। इससे वैवाहिक कार्यक्रम जहां के तहां रुक गए। भाई के पकड़े जाने की वजह से दूल्हा रोने लगा। दूल्हे को रोता देख कर दुल्हन ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया। सवेरे दुल्हन मंडप छोड़कर जेठ की रिहाई को लेकर थाने पहुंच गई। दुल्हन ने पुलिस से जेठ को छोड़ने की गुहार लगाई। दुल्हन ने पुलिस से कहा कि जेठ छोड़ दिया जाए ताकि उसकी शादी संपन्न हो सके। बांदा शहर के ज्योति नगर से शनिवार की रात कस्बे के गेस्ट हाउस में साजन तालाब निवासी भोला निषाद की पुत्री की बारात आई थी। रात में कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुल्हन के जेठ को उठाकर कोतवाली ले गई। इसकी वजह से वैवाहिक कार्यक्रम जहां के तहां रुक...