फिरोजाबाद, अगस्त 9 -- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने गढ़ी पुरानी में पारिवारिक विवाद में अपने भाई की गोली मारकर हत्या करने वाले वांछित अभियुक्त मान सिंह की गिरफ्तारी पर 20 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। पारिवारिक क्लेश के चलते 6 अगस्त को शराब पीकर दो भाइयों मान सिंह व चरन सिंह पुत्रगण मुंशी लाल के मध्य विवाद हो गया था। उसी दौरान मान सिंह ने अपने भाई चरन सिंह के सिर में गोली मारकर घायल कर दिया था। उपचार के दौरान आगरा में उसकी मौत हो गई थी। अभियुक्त की गिरफ्तारी को 2 पुलिस टीमों का गठन किया है। नामजद अभियुक्त मान सिंह पुत्र मुंशी लाल निवासी गढ़ी पुरानी थाना नारखी की गिरफ्तारी पर 20 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। एसएसपी ने कहा है कि किसी को अपराधी मान सिंह पुत्र मुंशी लाल निवासी गढ़ी पुरानी थाना नारखी के बारे में पता चले वह पुलिस...