पीलीभीत, अगस्त 16 -- पारिवारिक विवाद के चलते एक भाई ने दूसरे भाई की पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गया। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव सुआवोझ में पारिवारिक विवाद के चलते भाई ने भाई पर हमला कर दिया। गांव के रहने वाले कुलदीप पुत्र रमेश शनिवार सुबह लगभग 10 बजे अपनी मां से बातचीत कर रहा था। इसी दौरान उसका भाई पिंटू वहां पहुंचा। यहीं पर किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद अचानक मारपीट करने लगा। आरोप है कि पिंटू ने गुस्से में आकर कुलदीप के सिर पर ईंट से प्रहार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक ने कोतवाली पहुचकर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि इससे पहले युवक की पत्नी के साथ भी आरोपी भाई मारपीट कर चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...