शामली, जून 9 -- रंजिश के चलते भाई के साले ने घर में घुसकर मारपीट करते हुए पीड़ित को घायल कर दिया। घटना के सम्बन्ध मंें पीड़ित ने पुलिस को मामले की शिकायत कर कार्रवाही की मांग की है। मौहल्ला शेखजादगान बायपास मार्ग निवासी अलीहसन ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि भाई जीशान के संम्पत्ति को विवाद चला आ रहा है। कई बार भाई ने पीड़ित के साथ अभद्रता कर झंगडे का प्रयास किया। रविवार को भाई को साला मुुस्तकीम अपनी बहल के घर आया हुआ था। आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने गाली गलौच करते हुए अभद्रता शुरू कर दी। पीड़ित ने रोकने का प्रयास किया तो बडे भाई जीशान ने पीछे से पकड़ लिया। और मुस्तकीम ने लात घूसों से मारपीट करते हुए घायल कर दिया। किसी तरह से पीड़ित ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाही की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...