मुजफ्फर नगर, मई 2 -- थानाक्षेत्र के एक गाँव निवासी अपने भाई के संग जा रही युवती के साथ गाव के ही एक युवक ने बदसलुकी व गाली-गलौच कर दी। भाई द्वारा विरोध करने पर आरोपी युवक ने भाई के साथ भी मारपीट की। रामराज थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवती अपने भाई के साथ जा रही थी। आरोप है कि इस दौरान गांव के ही एक युवक ने युवती के साथ बदसलूकी व गाली-गलौच कर दी जिस पर जैसे ही युवती के भाई ने आरोपी का विरोध किया तो आरोपी ने युवती के भाई के साथ भी मारपीट कर दी। शोर शराबा सुनकर मौके पर एकत्र हुए लोगों को देखकर आरोपी वहां से भाग निकला। युवती के पिता सुखविंदर ने आरोपी युवक प्रमोद उर्फ गुलटू पुत्र रामकुमार निवासी हुसैनपुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...