भागलपुर, सितम्बर 29 -- थाना क्षेत्र के कमरगंज दुर्गा मंदिर के समीप भाई के साथ गंगा स्नान करने गई पांच वर्षीय बहन स्नान के दौरान गंगा में डूब गई। डूबी बच्ची की पहचान कमरगंज गांव निवासी अरविंद राय की पांच वर्षीय पुत्री मौसम कुमारी के रूप में हुई है। बच्ची की मां ललिता देवी ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे पुत्री अपने भाई आलोक और गांव के दूसरे बच्चों के साथ नहाने के लिए दुर्गा स्थान कमरगंज गंगा घाट गई थी। नहाने के दौरान ही उसका पैर फिसल गया और गंगा की तेज धार में बहने से वह गंगा में डूब गई। घटना के बाद पुत्र आलोक घर भागा और डूबने की जानकारी दी। पंचायत के मुखिया भरत कुमार सहित ग्रामीण गंगा घाट पर पहुंचे। सूचना पर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, बीडीओ संजीव कुमार, अंचलाधिकारी रवि कुमार एसडीआरएफ टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बच्ची की तलाश में ...