बागपत, सितम्बर 9 -- मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने बागपत के जिस छात्र को गोली मारकर घायल किया है उसके भाई के ससुराल वालों से विवाद चल रहा है। घायल छात्र शहर के देशराज मोहल्ले का रहने वाला फैसल पुत्र अजीज है। वह मेरठ के कॉलेज में पढ़ता था। शहर के देशराज मोहल्ले का रहने वाला फैजल मेरठ एक कॉलेज में पढ़ता है। उसके साथ उसके चाचा का लड़का भी यहीं कोर्स कर रहा है। दोनों भाई रोजाना बाइक से मेरठ आते-जाते है। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह दोनों भाई बाइक पर सवार होकर कॉलेज जा रहे थे। तभी बदमाशों ने कॉलेज के पुलिस चौकी के पास छात्र फैजल पर फायरिंग की। गोली फैजल के पेट में लगी। घटना की जानकारी मिलते ही फैजल के परिजनों में हड़कंप मच गया। तुरंत ही वे मेरठ पहुंच गए। फैजल के बड़े भाई साकिब ने बताया कि उसकी ससुराल मेरठ में है। ससुरालियों से उसका...