प्रमुख संवाददाता, दिसम्बर 9 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में भाई की मंगनी (छेका) में जाने की जिद पर अड़ी पत्नी का पति से विवाद हो गया। इस पर पति ने आवेश में आकर पत्नी पर तेजाब उड़ेल दिया। एसिड अटैक से पत्नी का शरीर 30 प्रतिशत से अधिक जल गया है। चेहरा, सीना और पेट बुरी तरह झुलस गया है। उसे शहर के एसकेएमसीएच के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के अमर सिनेमा रोड की है। पांच दिन से भर्ती प्रियंका का बयान मेडिकल पुलिस नहीं ले रही है। परिजनों का आरोप है कि ओपी की पुलिस बयान दर्ज नहीं कर रही है। परिजन के अनुसार, पुलिस ने उनसे कहा कि जहां जाना है जाओ, बयान नहीं लेंगे। थक हारकर घायल प्रियंका के पिता ने सोमवार को न्यायालय में केस दर्ज कराने के लिए वकील से संपर्क किया। वह मंगलवार को परिवाद दाखिल करेंगे। तेजाब से झुलसी प्रियंका की श...