पीलीभीत, जुलाई 7 -- पीलीभीत। रविवार को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीआईए) के द्वारा घोषित किए गए फाइनल परीक्षाफल में शहर की बेटी टापुर अग्रवाल सीए बन गई है। उनके भाई पुलकित अग्रवाल भी सीए हैं। मोहल्ला शेखचांद निवासी अनिल अग्रवाल की बेटी टापुर अग्रवाल ने इंटरमीडिट तक लिटिल एंजिल्स स्कूल से पढ़ाई की। हमेशा टॉप टेन होनहारों की सूची में रहीं टापुर ने बरेली कालेज से बीकॉम और एमकॉम की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की। इसके बाद चार्टेड एकाउंटेंट में दाखिला लिया और इंटर्नशिप अलीगढ़ से की। श्हर में बरेली दरवाजे के पास कारोबार करने वाले टापुर के पिता अनिल अग्रवाल ने बताया कि बेटा पुलकित भी सीए हैं और बेटी भी अब सीए है। परिवार में आज बहुत खुशी का दिन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...