हाथरस, नवम्बर 16 -- भाई के घर आई युवती को सांप ने डसा -(A) भाई के घर आई युवती को सांप ने डसा - कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव रड़ावली में हुआ हादसा - युवती को परिवार के लोग उपचार के लिए लेकर आए जिला अस्पताल हाथरस। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के जलालपुर में भाई के घर आई युवती को भूसा निकालते वक्त सांप ने डस लिया। यह देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए। यु़वती को परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जंक्शन क्षेत्र के गांव गांव रढ़ावली निवासी प्रीति अपने भाई के यहां गांव जलालपुर घूमने आई थी। वहीं घर के एक कमरे में गाय भैंसों के लिए भुस भरा हुआ था। जब वह कमरे में से गाय भैंसों को खिलाने के लिए भूसा निकाल रही थी, तभी भुस में बैठै सांप ने प्रीति को हाथ में डस लिया। जिससे वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ी। जिसके बाद परिजन युवती को अचेत देखकर घब...