रुडकी, मई 22 -- सगे भाई की हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे एक आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर फावड़ा बरामद किया है। थानाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि 12 मई को प्रतिभा निवासी गोपालपुर ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था कि उसके पिता ओम कुमार सिंह निवासी कुंजा बहादुरपुर थाना भगवानपुर ग्राम सुनहेटी के पास अपने खेत में काम करने के लिए गए थे। उसी समय उसके चाचा प्रमोद कुमार निवासी ग्राम कुंजा बहादुरपुर ने जान से मारने की नियत से उसके पिता पर फावड़े से हमला कर दिया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने प्रमोद को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर जानलेवा हमले में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...