पीलीभीत, जुलाई 10 -- पीलीभीत। सदर कोतवाली क्षेत्र के पिंक सिटी कॉलोनी निवासी हिना खालिद पुत्र बाबू खालिद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसके बड़े भाई सलमान खालिक ने छोटे भाई फरहान मलिक को जान से मारने की नीयत से घर के बाहर हमला कर दिया। उसका बड़ा भाई अपनी स्कूटी में हथौड़ा और गढ़ासा रखकर लाया था। आरोपी ने घर के बाहर खड़ी उसकी कार में भी तोड़फोड़ की। पूर्व में भी आरोपी उसके पिता के साथ मारपीट कर चुका है। जिस कारण वह लोग अलग घर में रह रहे हैं। आरोप है कि उसके पिता ने उसके छोटे भाई को 50 लाख रुपये भी दिए थे। जिसके बाद कुछ दिन तक वह गुड़गांव में रहकर आया। युवती ने अपने बड़े भाई सलमान खालिक से परिवार को जान का खतरा बताते हुए रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्ता...