संभल, अगस्त 7 -- सौंधन। कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक का अपने बड़े भाई की साली से पिछले दो वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जिसको लेकर प्रेमी युगल ने निकाह का मन बना लिया। तीन दिन पहले दोनों घर से भाग गए। बाद में गुरुवार को परिजन निकाह को मान गए और दोनों का निकाह करा दिया गया। अमरोहा जनपद के थाना आदमपुर निवासी युवती का कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव निवासी जीजा के छोटे भाई से प्रेम हो गया। जिसके चलते दोनों ने निकाह कर जीवन व्यतीत करने की कसम खाई। तीन दिन पहले दोनों प्रेमी युगल घर से भाग गए, जहां युवती के परिजनों में खलबली मच गई। गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चलीं। वहीं दोनों प्रेमी युगल निकाह को लेकर अड़े रहे। गुरुवार को युवती के परिजन राजी हो गए और युवक के गांव में दोनों परिजनों के मौजूदगी में निकाह करा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान क...