बांदा, जून 7 -- बांदा। संवाददाता बड़े भाई की शादी के दिन सड़क हादसे में घायल युवक ने शनिवार भोर दम तोड़ दिया। 30 दिन तक मौत से जूझा। तिंदवारी थानाक्षेत्र के क्योटरा बहिंगा गांव निवासी 19 वर्षीय अर्जुन आठ मई को अपने बड़े भाई राहुल की बारात में बमरौला गांव बाइक से जा रहा था। बाइक उसका दोस्त राजकुमार चला रहा था। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के सिमौनी के पास सामने से आए वाहन ने टक्कर मार दी थी। अर्जुन को गंभीर चोटें आने पर जिला अस्पताल और फिर कानपुर में भर्ती कराया गया। वहां जवाब देने पर परिवार वाले तीन जून को घर ले आए थे। अगले दिन उसकी ज्यादा हालत खराब हो गई। उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां मामूली इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। शनिवार भोर उसने दम तोड़ दिया। मृतक के पिता ने बताया कि चार बेटों में तीसरे नबंर का था। 12 लाख...