कौशाम्बी, सितम्बर 15 -- पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी राहुल पुत्र रामू रैना ने बताया कि 13 सितम्बर की सुबह स्कूल नहीं जाने की बात को लेकर उसने अपने छोटे भाई 14 वर्षीय विद्यासागर को फटकार दिया था। इसके बाद वह ननिहाल जाने की बात कहकर घर से चला गया। ननिहाल के साथ अन्य किसी रिश्तेदार के यहां भी नहीं पहुंचा। सुराग नहीं लगने पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...