रायबरेली, जनवरी 30 -- सरेनी,संवाददाता। बीते रविवार को थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता के फांसी लगाने को लेकर नया मोड़ आ गया है। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने ससुराली जनों के खिलाफ बुधवार की रात को दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के पीठूपुर गांव के रहने वाले रोहित कुमार पुत्र योगलाल ने अपनी बहन रोशनी (26) की शादी 6 साल पहले थाने के रौतापुर गांव के रहने वाले सुजीत पाल पुत्र ठाकुरदीन के साथ किया था। रोहित का आरोप है कि शादी के बाद से ही बहन का पति सुजीत पाल, ससुर ठाकुरदीन, देवर आशीष पाल, देवरानी मालती, बहन से दहेज में सोने की चेन की मांग करने लगे। रविवार सुबह करीब दस बजे रोशनी ने भाई को फोन कर बताया कि ससुराल की लोग चैन की मांग कर रहे हैं। जब चैन नहीं मिली तो ससुराल के लोगों ने उसे मारकर बेड पर लिटा दिया और रोहित को...