कौशाम्बी, मार्च 13 -- सरायअकिल थाना क्षेत्र के फैजुल्लापुर गांव में स्ट्रीट लाइट के लिए भाई की गैर इरादतन हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार हो गया है। लिखापढ़ी के बाद पुलिस ने उसका चालान कर दिया है। फैजुल्लापुर निवासी सुखराम के चार बेटे हैं। संतोष व गोविंद एक पक्ष से तो दूसरी तरफ से गोपी व अर्जुन थे। इनके घर के समीप विद्युत पोल पर स्ट्रीट लाइट लगी है। बताया जाता है कि सात मार्च की रात गोपी ने लाइट खोलकर अपने दरवाजे के सामने लगा ली थी। संतोष ने इसका विरोध किया था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। गंभीर रूप से घायल 26 वर्षीय गोपी को एसआरएन प्रयागराज में भर्ती कराया गया था। वहां दूसरे दिन उसकी मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी की तहरीर पर आरोपी संतोष, उसके बेटे मिथुन व भाई गोविंद के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। मिथुन ...