वाराणसी, जून 23 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। रामनगर के पूर्व जोनल अधिकारी मनोज कुमार सिंह की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। पिछले दिनों एक बारातघर का लाइसेंस कम करने के आरोप में नगर आयुक्त ने उन्हें हटाकर अधिष्ठान से संबद्ध किया था। मामले में जांच के दौरान मनोज कुमार सिंह पर अपने भाई के नाम से कार खरीदकर नगर निगम के वाहन टेंडर में शामिल कराने का आरोप लगा है। इस मामले की लिखित शिकायत नगर आयुक्त से की गई है। कोदोपुर के अमित राय ने अपनी शिकायत में कुछ दस्तावेज भी प्रस्तुत किए हैं। आरोप है कि मनोज कुमार सिंह ने आदमपुर जोन में रहते ठेकेदार और परिवहन विभाग के बाबुओं की मिलीभगत से भाई के नाम से ली गई कार खुद के लिए (पंजीकरण संख्या यूपी 72बीवाई 9007) अलॉट करा ली। नगर निगम से हर माह 38 हजार रुपये किराया भी लिया जाता था। निगम के सूत्रों के अन...