रुडकी, अक्टूबर 4 -- क्षेत्र के मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव के शुभम पुत्र सुरेश कुमार का अपने भाई श्रवण से मनमुटाव चल रहा है। श्रवण वन विभाग में कर्मचारी है। इस हफ्ते वह छुट्टी पर आया था। गांव में दोनों भाइयों के बीच कुछ दिन पहले फिर कहासुनी हो गई। इस पर श्रवण ने लोहे के सरिया से शुभम के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया। पत्नी साधना बचाने आई, तो श्रवण ने उस पर भी हमला कर किया। हमले में साधना की एक पसली टूट गई। दोनों ने सरकारी अस्पताल पहुंचकर इलाज कराया। बाद में साधना ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस श्रवण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...