गाजीपुर, जुलाई 3 -- दिलदारनगर। कंचनपुर गांव निवासी अंजनी ने थाना में तहरीर देकर भाई और भाभी पर मारने पीटने को आरोप लगाया। पुलिस ने भाई श्रवण, संतोष व सुमित्रा देवी के खिलाफ केस दर्ज किया। अंजली ने बताया कि 30 जून की शाम को भाई श्रवण कुमार व संतोष कुमार और भाभी सुमित्रा देवी ने उसे बिना किसी कारण के भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू कर दी। इसका विरोध किया तो तीनों ने मिलकर उनके साथ मारपीट की। आरोपितों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते हुए घर से निकाल दिया। थाना निरीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...