गोंडा, मई 21 -- धानेपुर, संवाददाता। झपटपुरवा गांव में एक व्यक्ति ने अपने पत्नी के साथ मिलकर भाई और भाभी की पिटाई कर दी। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेतवागाड़ा के मजरा झपट पुरवा की रहने वाली महिला काहिमा पत्नी समीउल्ला के मुताबिक सोमवार की रात को पारिवारिक विवाद को लेकर उसके देवर अलीउल्ला ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपशब्द कहने लगे। मना करने पर मुक्काथप्पड़ डंडा से मारने लगे बचाव में आए पति समीउल्ला को भी देवर-देवरानी मारने लगे। हल्ला मचाने पर तमाम लोग दौड़कर आ गये इस पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है और घायलों का डाक्टरी परीक्षण कराकर अन्य विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।...