मुरादाबाद, नवम्बर 25 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव करसरा के रहने वाले महीदेव पुत्र सूरज सिंह ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि 21 नवंबर को शाम 7 बजे गांव में ही दुकान पर कुछ सामान लेकर घर को वापस जा रहे थे। तभी सामने से उसका सगा भाई रणधीर सिंह और उसका लड़का बिजनेस आ रहा था। उसे रोककर गाली देने लगा,जब गाली-गलौज से मना किया तो बिजनेस ने हाथ में दराती मार दी। भाई रणधीर ने भी बुरी तरीके से पीटा। जिससे उसके चोटें आई। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...