रुद्रपुर, जुलाई 9 -- रुद्रपुर, संवाददाता। एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक कंपनी में काम करने वाले दो भाइयों के साथ तमंचा के बल पर मारपीट की। दोनों को जबरन कार में डालने की कोशिश की। विरोध में लाठी-डंडों के हमले में एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले को लेकर पीड़ित एसएसपी कार्यालय पहुंचा। शिवधाम कॉलोनी गणेशपुर थाना ट्रांजिट कैंप निवासी अभिषेक यादव ने बताया कि वह और उसका भाई राहुल यादव छह जुलाई की शाम ड्यूटी के लिए सिडकुल की एक कंपनी जा रहे थे। कंपनी के गेट पर एक युवक अपने करीब 10 अज्ञात साथियों के साथ दो कारों में पहुंचा। तमंचा दिखाकर बाइक रुकवाई, गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर युवकों ने कार से लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हमले में एक भाई के सिर पर गहरा घाव हो गया, पैरों में चोटें आईं। शोर सुनकर कंपनी के कर्म...