गोरखपुर, नवम्बर 23 -- गोरखपुर। राजघाट थाना क्षेत्र में भाइयों पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना में पीड़ित ने बताया कि अभियुक्तों ने वाद-विवाद के दौरान जान से मारने की नीयत से उस पर और उसके भाई पर हमला कर दिया। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पकड़े गए आरोपी की पहचान बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र के कोहरा बाजार निवासी मनीष चौहान के रूप में हुई। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...