धनबाद, जून 3 -- कतरास। कतरास बाजार के गांधी चौक में भाईयों के बीच रविवार की रात मारपीट की घटना घटी। मारपीट में विकास चौरसिया व उसकी पत्नी घायल हो गई। घायल अवस्था में विकास थाना पहुंच अपने भाई व मां के खिलाफ मारपीट की शिकायत की है। पुलिस ने विकास व उसकी पत्नी को इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम में भेज दिया, जहां दोनों ने इलाज करवाया। विकाश द्वारा पुलिस को दिए गए शिकायत में कहा गया है कि वह रात में जब घर पर नहीं थे, तब उसका छोटा भाई उत्तम चौरसिया, गौतम चौरसिया दोनों मिलकर विकाश की पत्नी से पत्नी से लड़ाई-झगड़ा करने लगे। इस दौरान विकास की मां उर्मिला देवी कहने लगी कि तुम बिना दहेज के आई हो, शांत रहा करो, इतने में ज्योति देवी व श्रुति देवी ने मेरी पत्नी को धक्का देकर जमीन पर पटक कर दोनों पैर पकड़ लिया। उत्तम जान मारने की नीयत से मेरी पत्नी का...