हापुड़, अक्टूबर 23 -- भाई दूज पर बहन-भाईयों के माथे पर तिलक लगाकर मिठाई खिलाती है। उन्हें उपहार में मिठाई देती है, ऐसे में जिलेभर के मिष्ठान भंडारों पर सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ी रही। यह सिलसिला शाम तक चलता रहा। मिठाइयों की जमकर खरीदारी हुई। मिठाई कारोबारियों ने जनपद में करीब 60 लाख से अधिक की मिठाइयों की बिक्री का अनुमान लगाया गया है। दीपावली से पहले ही मिठाई की दुकान ग्राहकों से गुलजार होने लगी थी। पहले धनतेरस और दीपावली के लिए जमकर मिठाई खरीदी गई। ऐसे में दुकानों पर लोगों की भीड़ नजर आई। अब भाईदूज के पर्व पर बहन भाईयों के माथे पर तिलक लगाकर मिठाई खिलाती है। भाईयों को उपहार में गरी का गोला और मिठाई भेंट करती है, ताकि भाई के जीवन में हमेशा मिठाई खुली रहे। ऐसे में मिठाइयों की दुकान पर सुबह से लेकर शाम तक लोगों की भीड़ रही। बहनों ने भाइयों...