मधेपुरा, जून 4 -- भाईचारे के साथ बकरीद पर्व मनाने की अपील बिहारीगंज निज प्रतिनिधि बकरीद को लेकर मंगलवार को थाना में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में दोनों समुदाय के लोगों ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। बैठक में अमन और भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की गयी। एसडीएम एसजेड हसन ने कहा कि त्योहार मिल-जुलकर मनाना चाहिए। उन्होंने कुर्बानी के अवशेषों को सड़कों या खुली जगहों पर नहीं फेंकने की अपील की। साथ ही गैर परंपरागत स्थानों पर कुर्बानी नहीं करने का आग्रह किया। एसडीपीओ अविनाश कुमार कहा कि त्योहार के दौरान सौहार्द बिगाड़ने वालों और सोशल मीडिया पर किसी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर पैनी निगाह रहेगी। ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अफवाहों से बचने और किसी प्रकार कि सूचना मिलने पर अविलंब पुलिस को सूचना देने क...