लातेहार, सितम्बर 15 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। दुर्गापूजा महोत्सव को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर रविवार को बालूमाथ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। अध्यक्षता अंचल अधिकारी बालेश्वर राम ने की। बैठक में सर्वप्रथम प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पूजा समितियों से पूजा आयोजन की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान सीओ बालेश्वर राम ने कहा कि सभी समितियां आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मां दुर्गा की पूजा करें। बीडीओ सोमा उरांव ने कहा कि दुर्गापूजा सौहार्द और एकता का प्रतीक पर्व है, इसलिए सभी लोग आपसी भाईचारा बनाए रखते हुए मनाएं। वहीं पुलिस निरीक्षक परमानंद बिरूवा ने आगाह किया कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट न डालें। ऐसे मामलों पर पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। साथ ही उल्लंघन करने व...