पाकुड़, सितम्बर 15 -- पाकुड़। पुलिस केंद्र पाकुड़ में आयोजित तीन दिवसीय संताल परगना स्तरीय पुलिस खेल प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर आईजी शैलेंद्र प्रसाद सिन्हा मौजूद रहे। पाकुड़ पहुंचे आईजी का स्वागत पुलिस कर्मियों ने भव्य तरीके से किया। प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल की अपनी विशेषता है, यह भाईचारा बढ़ाने में मदद करता है। खेल हमारी शारीरिक फिटनेस को बनाए रखने के साथ नियमित रूटीन से अलग रखता है। इसके बाद अपनी प्रतिष्ठान में जाते हैं तो दुगुने उत्साह के साथ काम करते हैं। कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनायी है और संस्थान से जुड़े हैं। वे आगे भी लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन में भूमिका निभाने वाले सभी को ध...