गोरखपुर, मार्च 1 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थाना पर प्रभारी निरीक्षक राहुल शुक्ल ने शुक्रवार की शाम को होली के त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक की। होली का त्योहार आपसी भाईचारा व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का अपील की। बैठक में प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि होलिका दहन आदि को लेकर कहीं पर किसी दिक्कत हो तो इसकी सूचना पुलिस जरूर दें। होली के रंग को बदरंग करने की कोशिश करने वालो के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में नगर पंचायत चौरीचौरा के अध्यक्ष सन्नी जायसवाल, ग्राम प्रधान प्रमोद पासवान, सभासद पौरुष कुमार, अजय पासवान,अशोक चौहान उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...