बगहा, सितम्बर 13 -- बेतिया ,विधि संवाददाता। नेशनल लोक अदालत एक ऐसा मंच है जहां बरसों से चले आ रहे विवादों का समाधान करवा पक्षकारों में भाईचारा कायम करवाया जाता है। यहां किसी की हार नहीं होती बल्कि दोनों पक्षों की जीत होती है। उक्त बातें शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर बेतिया में आयोजित नेशनल लोक अदालत के उद्घाटन के अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रजेश कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि लोक अदालत विवादों को समझौते के आधार पर सुलझाने का एक वैकल्पिक मंच भी है। बिना समय गंवाए एवं बिना किसी शुल्क के यहां आपके वादों का ऑन द स्पॉट निपटारा कराया जाता है।एसपी शौर्य सुमन ने कहा की न्यायालयों में लंबित मामलों को कम करने में नेशनल लोक अदालत की अहम भूमिका है। नेशनल लोक अदालत की सफलता में जिले के पुलिस कर्मियों का योगदान महत्वपूर्ण होता है। परिवार...