संभल, मार्च 8 -- कोतवाली के गोशाला रोड आवास विकास चौराहे पर स्कूटी सवार मेंथा व्यापारी व उसके भाई को मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट की के दौरान मेंथा व्यापारी की जेब से नकदी व अंगूठी निकाल ली। सारी घटना सीसीटीबी कैमरे में कैद हो गई। घटना की तहरीर कोतवाली में दी गयी है। पुलिस ने शक के अधार पर एक युवक को हिरास्त में लिया है। मोहल्ला घास मंडी निवासी सौरभ पुत्र सुनील कुमार गुरुवार की देर रात अपने भाई मेंथा व्यापारी विकास के साथ गोशाला रोड से जा रहा था। इसी दौरान चार से पांच युवकों ने स्कूटी सवार विकास को बेल्टों से मारना शुरू कर दिया। जिसके चलते विकास और सौरभ स्कूटी से गिर पड़े। युवकों ने जान से मारने की नियत से बुरी तरह से मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान सौरभ की जेब में रखे करीब छह हजार रुपये व सोने की अंगूठी निकाल ली। यह सारी बारदात सड़क क...